मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. यूपी के फिरोजाबाद जिले में पति की आत्महत्या के मामले में कोर्ट ने पत्नी को 7 साल की सजा सुनाई है. दरअसल, एक युवक ने पेड़ पर लटककर खुदकुशी कर ली थी. मरने से पहले युवक ने एक वीडियो शूट किया था, जिसमें उसने अपनी पत्नी को खुद की मौत का जिम्मेदार बताया था और कहा था कि उसकी पत्नी प्रेमी से बात करती है. इसे आहत होकर वह खुदकुशी कर रहा है.
अभियोजन पक्ष के अनुसार, जनपद के नगला सिंघी इलाके के गांव घुरुकुआं निवासी राजेश पुत्र शिव नारायण ने पेड़ पर लटककर खुदकुशी कर ली थी. 6 मार्च 2021 को उसका शव गांव धीरपुरा गांव के समीप गैस प्लांट के पास फांसी के फंदे पर लटका मिला था. इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें राजेश ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी को बताया था. उसने कहा था कि उसकी पत्नी पुष्पा देवी प्रेमी से बात करती है, इसलिए आहत होकर वह खुदकुशी कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- लापरवाही ने ली जान! महाकुंभ से लौट रही बस में लगी भीषण आग, 1 की मौत, कई यात्री झुलसे, जानिए कैसे हुआ हादसा
वीडियो के सामने आने के बाद पिता शिव नारायण ने पुत्रबधू पुष्पा के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने केस की जांच की और गवाहों के बयान, अन्य साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉस्को अवधेश कुमार सिंह की कोर्ट में हुई.
इसे भी पढ़ें- ‘ चल @#$*%…,’ गालियां देते हुए ऑटो चालक टूट पड़ी लड़की, की थप्पड़ों की बारिश, देखें ‘दीदी’ की दादागिरी का VIDEO
एडीजीसी अरवेश कुमार शुक्ला ने बताया कि कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलों को सुना और गवाहों के बयानों, साक्ष्यों के अवलोकन के बाद राजेश की मौत के लिए उसकी पत्नी पुष्पा को दोषी ठहराया. कोर्ट ने पुष्पा को 7 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोषी पत्नी पर 30 हजार का अर्थदंड भी लगाया है, जिसे अदा न करने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक