इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में स्पा सेंटर कर्मचारियों से मारपीट का मामला सामने आया है। देर रात मसाज कराने कुछ युवक पहुंचे थे। लेकिन किसी बात से नाराज होकर महिला कर्मचारियों और संचालक की पिटाई कर दी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

उठनी थी डोली, सजा दी अर्थी: हैवान पिता ने बेटी की गोली मारकर की हत्या, सामने आई चौंकने वाली वजह 

घटना 13 जनवरी देर शाम मोघट रोड़ थाना क्षेत्र के आनंद नगर स्थित स्पा सेंटर की है। सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि स्टाफ से मारपीट करने की शिकायत पर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य 4 आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। 

हैवान पति की ऐसी हैवानियत… पहले खुद मिटाई हवस की प्यास, फिर शादी के एक महीने बाद पत्नी को कर दिया दोस्तों के हवाले, नवविवाहिता ने बयां किया दर्द

पुलिस ने इसके अलावा शहर के अन्य दो स्पा सेंटर पर भी पहुंचकर निरीक्षण किया है। चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। संचालकों को थाने में दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m