देहरादून. राजस्थान में देहरादून के रहने वाले एक परिवार के 4 लोगों का शव मिला है. कमरे में माता-पिता और बेटा-बेटी की लाश मिली है. परिवार बालाजी मंदिर मेहंदीपुर दर्शन करने गया था. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है.
बताया जा रहा है कि 12 जनवरी को रामा-कृष्णा आश्रम धर्मशाला में सभी कमरा किराए पर लेकर रुके हुए थे. मंगलवार शाम को सफाईकर्मी कमरे के पास पहुंचा. उसे कमरे में कोई हलचल नहीं दिखी, जिसके बाद उसने मैनेजर को इसकी सूचना दी. जब दरवाजा खोलकर देखा गया तो मंजर देख सभी के होश उड़ गए, क्योंकि सभी मृत अवस्था में पड़े हुए थे.
इसे भी पढ़ें- ड्यूटी के दौरान महिला स्वास्थ्यकर्मी की मौत, अचानक मुंह से आने लगा था खून, पीएम रिपोर्ट से उठेगा मौत के राज से पर्दा
मामले की जानकारी मिलते ही टोडाभीम थाना पुलिस, मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस और एसपी मौके पर पहुंचे. मृतकों की पहचान देहरादून निवासी सुरेंद्र कुमार उपाध्याय, कमलेश, नीलम और नितिन के रूप में हुई है. बताया रहा है कि नितिन अविवाहित था और नीलम का अपने पति आदि से विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह अपने मायके में रह रही थी.
इसे भी पढ़ें- ‘…Love you bye’ मैसेज कर युवती ने लगाया मौत को गले, पंखे से लटककर दी जान, पढ़ें सुसाइड की इनसाइड स्टोरी
पुलिस ने चारों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत से पर्दा उठ पाएगा. हालांकि, पुलिस इस मामले की सभी एंगलों से जांच पड़ताल कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक