Manu Bhaker Paris Olympics 2024 Medals: पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली महिला शूटर मनु भाकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, मनु के पदकों का रंग उतर गया है और वे बेहद खराब स्थिति में हैं, जिसे जल्द ही बदला जाएगा। सिर्फ मनु ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों के खिलाड़ियों ने शिकायत की है कि उनके पदक खराब हो चुके हैं। इन खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपने घिसे हुए पदकों की तस्वीरें पोस्ट की हैं।
बता दें कि मनु भाकर समेत दुनियाभर के कई एथलीट्स की शिकायत के बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने कहा है कि खराब हुए ओलंपिक मेडल्स को एक बार फिर से मोनाई डे पेरिस ठीक करेगी और उन्हें बिल्कुल नया कर खिलाड़ियों को लौटाया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों को मिलने वाला नया मेडल पुराने के समान ही होगा। अपनी सफाई में इस संस्था ने कहा कि मेडल डिफेक्टिव नहीं हैं। बस उनका रंग उतरा है और उन्हें बदलने का काम अगस्त से ही जारी है।
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 में दिए गए पदकों को खास तरीके से बनाया गया था। क्योंकि इसमें प्रतिष्ठित एफिल टॉवर के टुकड़े शामिल थे। पेरिस 2024 के लिए 5,084 स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक महंगे आभूषण और घड़ी बनाने वाली कंपनी चौमेट (एलवीएमएच समूह का हिस्सा) द्वारा डिजाइन किए गए थे।
मनु ने पेरिस ओलंपिक में जीते थे 2 मेडल
गौरतलब है कि मनु भाकर ने सबसे पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था, इसके साथ ही वो किसी भी ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनीं। इसके बाद, मनु ने मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में एक और कांस्य पदक जीता, जिसमें उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ भागीदारी की। वह देश की आज़ादी के बाद एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें