कुंदन कुमार/पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मकर संक्रांति के बाद बिहार में कोई परिवर्तन होगा के सवाल पर कहा कि ये सब बेकार की बातें हैं. कयास लगाने का कोई मतलब नहीं है, कोई कुछ सोच रहा है, कोई कुछ कह रहा है, लेकिन अब ऐसा कुछ होने नहीं जा रहा है. अब सीधे चुनाव होगा और जनता का फैसला सर आंखों पर होगा. 

‘बिहार में डीके टैक्स से वसूली हो रही है’

वहीं, उन्होंने बिहार में डीके टैक्स वाले बयान के बाद बिहार में मचे घमासान के सवाल पर आज फिर कहा कि बिहार में डीके टैक्स से वसूली हो रही है. हम प्रमाण के साथ इन चीजों को सबके सामने रखेंगे. पशुपति पारस के लालू आवास आने पर उन्होंने कहा कि उनके यहां मकर संक्रांति है. उसी का इनविटेशन लेकर वह आए थे. हम लोगों का पारिवारिक संबंध इनसे भी है और रामविलास पासवान जी से भी रहा और चिराग पासवान से भी रहा है. 

‘मकर संक्रांति के भोज में शामिल होंगे लालू यादव’

लालू प्रसाद यादव कल उनके भोज में शामिल होंगे. नीतीश कुमार के लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यालय में आयोजित भोज में समय से पहले पहुंचने पर और चिराग पासवान के नहीं रहने पर उन्होंने कहा कि इसपर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. बेहतर होगा आप चिराग पासवान जी से पूछ लीजिए. लालू प्रसाद यादव कल पशुपति पारस के मकर संक्रांति के भोज में शामिल होंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस