Bihar Weather: बिहार में शीतलहर ने अपना प्रकोप बढ़ा दिया है. राज्य के 14 जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को पटना सहित कई शहरों में अधिकतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार से न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. बुधवार को कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा और धूप नहीं निकली. हवा की रफ्तार भी कम रही जिससे ठंड और बढ़ गई.
शीतलहर का कहर जारी
राजधानी पटना में भी शीतलहर का असर देखने को मिला. सुबह से ही कोहरा और धुंध छाया रहा. जिससे लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानी हुई. यातायात भी प्रभावित हुआ. बिहार के अन्य जिलों जैसे बक्सर, दरभंगा, मोतिहारी, जीरादेई, पूसा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, सासाराम, सुपौल, अगवानपुर, बाल्मीकि नगर, गोपालगंज, मधेपुरा, छपरा, अरवल और फारबिसगंज में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
आज का मौसम
मंगलवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया. मौसम विभाग ने बुधवार को भी कुछ शहरों में सुबह और शाम के बीच घने कोहरे की संभावना जताई है, जबकि कई स्थानों पर बादल छाए रहने के कारण धूप निकलने की उम्मीद नहीं है. बुधवार की सुबह भी ठंड का असर महसूस हुआ और कई इलाकों में कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है, जिसके प्रभाव से शुक्रवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है और ठंड में इजाफा होने की संभावना है. मंगलवार को पटना में क्षैतिज दृश्यता लगभग 800 मीटर रही, जिससे यातायात प्रभावित हुआ.
ये भी पढ़ें- Bihar News: गोपालगंज में भू-माफियाओं का आतंक, गरीब की फसल जोतकर चलाई कार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें