शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां खुनाझिर खुर्द गांव में एक निर्माणाधीन कुएं के धंसने से तीन मजदूर मलबे में दब गए, जिन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। 15 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीम भी जुटी हुई है। घटनास्थल पर डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस के साथ मौजूद है। मजदूरों को बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मजदूर 30 फीट की गहराई पर जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे हैं। 

READ MORE: Chhindwara well collapsed: छिंदवाड़ा में मलबा निकालने के दौरान कुआं धंसा, महिला समेत 3 मजदूर दबे, रेस्क्यू जारी

बता दें कि छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं का मलबा निकालकर उसकी मरम्मत की जानी थी। मलबा निकालने के दौरान कुआं धंस गया। कुआं में काम कर रहे कुछ मजदूर बाहर निकल आए। लेकिन, तीन अन्य मलबे में दब गए, जो मजदूर मलबे में दबे हैं, उनमें एक महिला और दो पुरुष हैं।

READ MORE: हरदा फटाका फैक्ट्री ब्लास्ट मामला: 11 माह बाद मृतकों के परिजनों को मिली 15-15 लाख रुपए की सहायता राशि, एनजीटी ने दिए थे आदेश 

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि मौके पर चार एंबुलेंस को तैनात रखा गया है और हम जल्द ही इन तीनों मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लेंगे। एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम तीनो मजदूरों को निकालने हर संभव प्रयास कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m