बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर ने साल 2007 में आई श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) की फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ (Johnny Gaddaar) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया था. उन्होंने अपने करियर में 11 फ्लॉप और 3 सफल फिल्में दी हैं.
चाइल्ड एक्टर के तौर पर किया था डेब्यू
बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक नामी खानदान से तालुक रखने वाले नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) ने बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत किया था. उन्होंने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म में काम किया था. इसके अलावा अपने करियर में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है. नील दिग्गज सिंगर मुकेश के पोते और सिंगर नितिन मुकेश के बेटे हैं. नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) खुद अपने नाम के आगे पिता और दादा का नाम लगाते हैं.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
किसने रखा था नील नितिन मुकेश का नाम?
बता दें कि उनका नाम स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने रखा था, जो अक्सर नील के गायक दादा मुकेश के साथ काम करती थीं. उनका नाम चांद पर उतरने वाले पहले व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग के नाम पर दिया गया है. साल 2017 में नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) ने रुक्मिणी सहाय (Rukmini Sahay) से शादी किया था, जिनसे उनको एक बेटी नूरवी है.
Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …
11 फ्लॉप और 3 सफल फिल्में देने वाले नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. बॉलीवुड में लग्जरी के मामले में नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) किसी सफल स्टार से कम नहीं हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो अब वह ‘हिसाब बराबर’ में नजर आएंगे, जो इसी साल 2025 में रिलीज होने वाली है. उन्हेंने ‘प्लेयर्स’, ‘वजीर’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों में अपनी खलनायक की भूमिकाओं से दर्शकों के दिल जीते.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक