Odisha Breaking News: भुवनेश्वर: आज सुबह भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 4 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए है. राजस्व खुफिया निदेशालय और कस्टम विभाग ने इन प्रतिबंधित सामान और ड्रग्स को जब्त किया. सूत्रों के अनुसार, केरल का एक व्यक्ति बैंकॉक से भुवनेश्वर तक इन प्रतिबंधित सामानों को ले जा रहा था. कस्टम विभाग ने उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति को भुवनेश्वर एयरपोर्ट से जब्त किए गए ड्रग्स की आपूर्ति का काम सौंपा गया था. अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इससे पहले, भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कस्टम विभाग ने 10 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया था.