कटक: ओडिशा में पतंग के मांझे से होने वाली दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार सुबह कटक शहर के नुआ बाजार ओवरब्रिज पर चाइनीज पतंग के मांझे में फंसने से दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग घायल हो गए. घायलों में से एक कटक जिले के बयालीस मौजा का निवासी बताया जा रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति जगतसिंहपुर जिले का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार, दोनों अपनी-अपनी बाइक पर जा रहे थे, तभी अचानक ओवरब्रिज पर चीनी मांझा उनकी गर्दन में फंस गया. सूत्रों के अनुसार, एक व्यक्ति की नाक कट गई, जबकि दूसरे के उंगली और गर्दन पर चोटें आईं हैं.
दोनों को तुरंत एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि दूसरा अभी भी सरकारी अस्पताल में इलाजरत है. गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने चीन निर्मित प्लास्टिक पतंग मांझे की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बावजूद लोग मकर संक्रांति के उत्सव के दौरान इन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे राहगीरों की जान को खतरा बना हुआ है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर केंद्र की बड़ी सख्ती : केंद्रीय मंत्री बोले-‘बैठकों से काम नहीं चलेगा, नतीजे दिखने चाहिए’
- बिहार चुनाव BREAKING: JDU में परिवावाद पर फूटा गुस्सा, बहिष्कार की दी खुली धमकी !
- जंगल में संदिग्ध हालत में मिला लापता युवती का शव: प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका, हिरासत में आरोपी युवक
- राज्यसभा चुनाव : AAP के उम्मीदवार राजिंदर गुप्ता ने भरा नामांकन
- मुख्यमंत्री पद को लेकर टीएस सिंहदेव के बयान पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने ली चुटकी, कहा – अभी भी छलक रहा टीएस बाबा का दर्द