कटक: ओडिशा में पतंग के मांझे से होने वाली दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार सुबह कटक शहर के नुआ बाजार ओवरब्रिज पर चाइनीज पतंग के मांझे में फंसने से दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग घायल हो गए. घायलों में से एक कटक जिले के बयालीस मौजा का निवासी बताया जा रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति जगतसिंहपुर जिले का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार, दोनों अपनी-अपनी बाइक पर जा रहे थे, तभी अचानक ओवरब्रिज पर चीनी मांझा उनकी गर्दन में फंस गया. सूत्रों के अनुसार, एक व्यक्ति की नाक कट गई, जबकि दूसरे के उंगली और गर्दन पर चोटें आईं हैं.
दोनों को तुरंत एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि दूसरा अभी भी सरकारी अस्पताल में इलाजरत है. गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने चीन निर्मित प्लास्टिक पतंग मांझे की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बावजूद लोग मकर संक्रांति के उत्सव के दौरान इन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे राहगीरों की जान को खतरा बना हुआ है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- ‘भारत में हैं, तो मेड इन इंडिया खरीदें’; ‘वोकल फॉर लोकल’ का जिक्र कर PM मोदी का ट्रंप को संदेश
- छप्पर पर मंडराया मौत का साया, रातभर जागकर चौकीदार करता रहा परिवार, सुबह ली राहत की सांस, VIDEO देख छूट जाएगा पसीना
- FASTag फ्रॉड से बचने के 5 आसान टिप्स, एक गलती और खाली हो सकता है वॉलेट
- GRP को मिली बड़ी सफलताः दुर्ग रेलवे स्टेशन से अपहृत 18 माह का बालक तमिलनाडु से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
- बड़ी खबरः बालिका छात्रावास से 5 छात्राएं लापता, मचा हड़कंप, पांचों छात्राएं कक्षा आठवीं की, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल