देहरादून. प्रदेश के 100 नगर निकायों में 23 जनवरी को वोट डाले जाएंगे. इस बीच निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. यह संकल्प पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जारी किया है. 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर भी एक संकल्प पत्र जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस पर बरसे CM धामी: कहा- वो सत्ता में आए तो विकास के नाम पर ठगते रहेंगे…

बता दें कि सभी नगर निकाय क्षेत्रों में अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किया गया है. इससे पहले प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने मंगलवार को कहा था कि प्रत्येक निकाय की परिस्थिति और समस्याएं अलग-अलग हैं, इसलिए उनके समाधान के तरीके भी अलग होंगे. ऐसे में पार्टी की ओर से प्रत्येक नगर निगम के लिए अलग संकल्प पत्र तैयार किया गया है.

कब होगा मतदान

नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. 30 दिसंबर 2024 तक नामांकन पत्र खरीदे जाएंगे. वहीं 31 दिसंबर, 2024 और 1 जनवरी, 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 2 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी. तीन जनवरी को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे. जिसके बाद 23 जनवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होंगे. उसके बाद 25 जनवरी को सुबह 8 बजे से वोटों की शुरु होगी.