पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद. जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कलेक्ट्रेट कार्यालय और एसपी निवास के पास तेंदुआ देखा गया. इस घटना से वन विभाग के अधिकारी भी अलर्ट हो गए. मौके पर किसी तरह ड्यूटी में तैनात जवानों ने तेंदुआ को खदेड़ दिया. लेकिन इलाके के लोगों में अभी भी तेंदुआ का दहशत बना हुआ है.
दरअसल, गरीयबंद के सिविल लाइन स्थित एसपी के बंगले में देर रात एक तेंदुआ घुस गया. इस दौरान एसपी अपने बंगले में ही मौजूद थे. मौके पर तैनात जवानों ने किसी तरह से तेंदुए को खदेड़ दिया. इसकी सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. घटना के बाद से एसडीओ गरियाबंद रेंज अफसर, डिप्टी रेंजर सहित वनकर्मी लगातार एसपी निवास के आसपास लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. बता दें कि एसपी निवास कलेक्ट्रेट कार्यालय के ठीक बगल में है. एडिशनल एस पी और एस.डी.ओ वन मनोज चंद्राकर ने इस घटना की पुष्टि की है.
नहीं खत्म हो रहा तेंदुआ का दहशत
वन विभाग तेंदुए के पगमार्क और दीवारों से कूद कर जाने के निशान का अध्ययन करने में जुटा हुआ है. तेंदुआ केशेडहर की ओर से पहुंच पुलिस अधीक्षक के निवास पर पहुंचा था. एसडीओ ने बताया कि करीब चार साल का तेंदुआ था, जो कूद कर के एसपी निवास में पहुंच गया, जिसके बाद वो जिला पंचायत ऑफिस चले गया. जिसके बाद हमने आसपास देखा कि तेंदुआ भाग तो नहीं गया है, तब तेंदुआ एसपी निवास के पीछे के हिस्से में कूदकर जंगल की तरफ भाग गया. गरियाबंद वन क्षेत्रों से घिरा हुआ है. कभी-कभी भोजन की ताश में तेंदुआ भटकते हुए आ जाता है. आज भी तेंदुआ सड़क पार कर के यहां आया था. लेकिन किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.
गरियाबंद में तेंदुए के दहशत का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले तेंदुए को जिला अस्पताल के पास देखा गया था. आधी रात में तेंदुआ गरियाबंद के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंच जाता है. तेंदुआ का दहशत इस कदर है कि साप्ताहिक बाजार लगने वाली जगह में वन कर्मी तैनात रहते है. वन विभाग सालभर से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटा हुआ है. जिसके लिए पिंजरा भी मंगवाया गया था. लेकिन वन विभाग तेंदुए को पकड़ने में अबतक सफल नहीं हो पाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें