लखनऊ. BSP अध्यक्ष मायावती का आज 69वां जन्मदिन है. इस मौके पर बीएसपी दफ्तर पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला है. मायावती ने कहा, मेरा जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. पार्टी के लोग फिर से जी जान से जुट जाएं. हमारे काम की दूसरे दल नकल करते हैं. हमारा काम हमारा ही रहेगा.

इसे भी पढ़ें- ‘महाकुंभ में पीने के पानी, भोजन और सिर पर साए के लिए तरस रहे तीर्थयात्री,’ अखिलेश यादव का सरकार पर हमला

आगे मायावती ने कहा, हमारी पार्टी पर आज भी लोगों को भरोसा है. दलित, पिछड़ों का जीवन बसपा ने सुधारा है. गरीबों को हमारी ही पार्टी ने लाभ पहुंचाया. जातिवादी पार्टियों को सत्ता में नहीं आने देना है. BSP के दलित वोट को तोड़ने की साजिश हो रही है. कांग्रेस, सपा, भाजपा से सावधान रहिए. नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा.

इसे भी पढ़ें- ‘ चल @#$*%…,’ गालियां देते हुए ऑटो चालक टूट पड़ी लड़की, की थप्पड़ों की बारिश, देखें ‘दीदी’ की दादागिरी का VIDEO

उन्होंने कहा, बाबा साहेब का अनादर किया गया है. बड़े दल के नेता ने माफी नहीं मांगी. अनादर करने वालों को जनता सबक सिखाएगी. नीले कपड़े पहनकर कांग्रेस ने नाटक किया. कांग्रेस तो आरक्षण खत्म करने में लगी रही.

इसे भी पढ़ें- मोहबब्त तो नहीं… मिली मौतः X गर्लफ्रेंड के साथ पार्टी कर रहा था बॉयफ्रेंड, फिर दोनों के बीच हुआ कुछ ऐसा कि आशिक की चली गई जान…

आगे उन्होंने ये भी कहा कि सपा पर हमला करते हुए कहा, सपा दलितों के लिए दिखावा कर रही है. वरिष्ठ मंत्री ने बाबा साहेब का अपमान किया, जिसका उन्होंने अभी भी पश्चाताप नहीं किया. मुस्लिम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.