Stock Investment: शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है. आज सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के बाद 76 हजार 900 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 74 अंकों की बढ़त के साथ 23 हजार 250 के स्तर पर खुला. इस बीच, वेलस्पन कॉरपोरेशन के शेयर्स में जोरदार तेजी देखने को मिली.
शुरुआती कारोबार में इस कंपनी के शेयर्स पांच परसेंट से ज्यादा चढ़े. बीएसई पर स्टॉक 749.50 रुपए पर खुला, जो पिछले बंद भाव 729.70 रुपए से 2.7 परसेंट ज्यादा था. इसके बाद इसमें 6 फीसदी की तेजी आई. यह 775.15 रुपए के उच्च स्तर पर पहुंच गया.
यह है तेजी की वजह
दरअसल, वेलस्पन कॉरपोरेशन ने मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद घोषणा की कि उसने सऊदी अरामको के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता सऊदी अरब में आधुनिक एलएसएडब्ल्यू लाइन पाइप मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए किया गया है. जिसके बाद आज के कारोबार में इस शेयर पर खरीदार सक्रिय हो गए हैं.
ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट का विस्तार
कंपनी ने एक बयान में कहा कि सऊदी अरब में बनने वाले इस ग्रीनफील्ड प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता 350,000 मीट्रिक टन होगी. यह घोषणा अरामको के IKTVA फोरम और प्रदर्शनी 2025 के दौरान की गई. वेलस्पन कॉरपोरेशन ने कहा कि यह प्लांट पूरी तरह से कंपनी की सब्सिडियरी के तहत संचालित होगा.
5 साल में 320 फीसदी रिटर्न (Stock Investment)
मालूम हो कि पिछले एक महीने के दौरान इस स्टॉक में 5 परसेंट की गिरावट आई है, जबकि 6 महीने की अवधि में करीब 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
वहीं, एक साल के दौरान निवेशकों ने 40 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा कमाया है. अगर लॉन्ग टर्म की बात करें तो वेलस्पन कॉरपोरेशन ने 5 साल के दौरान 320 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें