मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप ने यूजर्स के लिए चैट को और रोचक और रचनात्मक बनाने के लिए कई नए फीचर्स और डिज़ाइन सुधार पेश किए हैं.

WhatsApp New Chat Features Updates

वाट्सऐप  ने फोटो और वीडियो शेयरिंग को और मजेदार बनाने के लिए कैमरा इफेक्ट्स की शुरुआत की है. अब यूजर्स फोटो या वीडियो लेते समय 30 से अधिक बैकग्राउंड, फिल्टर्स और इफेक्ट्स का उपयोग कर सकते हैं.

कैमरा इफेक्ट्स

स्टिकर्स पसंद करने वालों के लिए वाट्सऐप  ने सेल्फी स्टिकर्स का नया फीचर जोड़ा है. यूजर्स अब अपनी सेल्फी को स्टिकर में बदल सकते हैं.

सेल्फी स्टिकर्स

यूजर को कोई स्टिकर पैक पसंद आता है, तो वे इसे सीधे अपने चैट में साझा कर सकते हैं, जिससे उनके दोस्तों को इसे अलग से खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

स्टिकर पैक

अब चैट में रिएक्शन देना और भी तेज हो गया है. यूजर्स किसी मैसेज पर डबल-टैप करके तेजी से रिएक्ट कर सकते हैं.

फास्ट रिएक्शंस

वाट्सऐप  अब गलत सूचना के खिलाफ एक नया फीचर, रिवर्स इमेज सर्च, भी पेश कर रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स गूगल रिवर्स इमेज सर्च का उपयोग करके किसी भी इमेज की सत्यता जांच सकते हैं.

मिसइन्फॉर्मेशन रोकने के लिए रिवर्स इमेज सर्च

यह सुविधा यह सुनिश्चित करेगी कि तस्वीरें एडिटेड, गलत तरीके से उपयोग, या छेड़छाड़ की गई हैं या नहीं. खास बात यह है कि यूजर्स को इमेज डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी