वर्तमान में दिल्ली विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया जारी है, जिसमें आज कई प्रमुख नेता नामांकन दाखिल करेंगे. दिल्ली भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी(Ramesh Bidhudi) ने भी कालकाजी सीट से नामांकन दाखिल किया. कालकाजी सीट पर रमेश बिधूड़ी का मुकाबला आतिशी(Atishi) और कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा(Alka Lamba) से है. आतिशी और अलका ने मंगलवार 14 जनवरी को नामांकन दाखिल किया, जबकि बिधूड़ी ने आज नामांकन दाखिल किया.

भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करते हुए कहा कि यहां कोई संघर्ष नहीं है. बल्कि एक बड़ी सत्ताविरोधी लहर है. लोगों ने आतिशी को विदाई दी है. उनके नामांकन के समय कालकाजी से 50 लोग भी नहीं थे. हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आए हैं,.  अरविंद केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर सीएम बनने नहीं.

Delhi Election 2025: हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दाखिल किया नामंकन पत्र

बिधूड़ी ने कहा, “आज 15 जनवरी, 2025 को अपने कालकाजी परिवार के साथ ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प को दोहराते हुए सभी की समृद्धि, उन्नति और प्रगति के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहा हूँ. आप सभी का आशीर्वाद और समर्थन मेरी ताकत है. आइए, मिलकर एक नई कालकाजी का निर्माण करें.”

Congress Headquarter: सोनिया गांधी ने किया ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन, अब कांग्रेस मुख्यालय का नया पता 9A कोटला रोड होगा

भाजपा के सूत्रों ने बताया कि दिल् ली चुनाव के लिए बुधवार को 33 भाजपा उम्मीदवार नामांकन भरेंगे. इनमें नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा, कालकाजी सीट से सीएम आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी और रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता शामिल हैं.