चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगरपालिका परिषद भाजपा प्रत्याशी सुषमा डिमरी और अन्य सभासदों के पक्ष में चमोली टैक्सी स्टैंड पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। सरकार को बनाने के लिए आप सब लोगों ने अपना योगदान दिया है। इसी के साथ ही निकायों में भी भाजपा की सरकार बने इसके लिए मैं यहां आया हूं। यदि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तो निश्चित रुप से विकास तीन गुणा आगे बढ़ेगा। इस क्षेत्र में जितने भी काम होने है, वो जल्द से जल्द धरातल पर उतरेंगे।

READ MORE : Uttarakhand Nikay Chunav : चमोली टैक्सी स्टैंड और गोपेश्वर बस स्टैंड पर सीएम धामी की जनसभा, नगर अध्यक्ष और सभासदों के लिए जनता से मांगेंगे वोट

उत्तराखंड को मिला पूरी दुनिया में एक अलग स्थान

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग और नेतृत्व से हमारा उत्तराखंड हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। भाजपा सरकार की अगुवाई में उत्तराखंड को पूरी दुनिया में एक अलग स्थान प्राप्त हुआ है। जहां, एक ओर हजारों करोड़ के परियोजनाओं के माध्यम से केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान बन रहा है। पुनर्निर्माण और नवनिर्माण के कार्य चल रहे है। वहीं दूसरी ओर शहरों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में, पेयजल, सड़क और हवाई सेवा के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है। जोशीमठ के पुर्नविकास के लिए मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने हमें 1,700 करोड़ रुपए की पुनर्निर्माण योजना की मंजूरी दी है। हमारी सरकार पलायन जैसी बड़ी समस्या के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है।

READ MORE : कार में सवार होकर जा रहे थे 3 दोस्त, तभी हुआ कुछ ऐसा कि 2 की चली गई जान, एक लड़ रहा जिदंगी और मौत के बीच जंग

विदेशी कंपनी से किया MOU

धामी ने आगे कहा, जोशीमठ और आस-पास के इलाकों में करोड़ों की लागत से विभिन्न सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। विदेश की एक बड़ी कंपनी से हमने एमओयू किया है, जो तपोवन की भूमि से जियो थर्मल के माध्यम से बिजली पैदा करने का काम करेगी। इसके लिए हम लंबे समय से रिसर्च कर रहे थे। जल्द ही इसका शुभारंभ होगा। इसके माध्यम से अनेक लोगों को रोजगार से जुड़ने का अवसर मिलेगा। जिससे इस क्षेत्र की प्रगित, उन्नति और विकास होगा। यहां बहुमंजिला पार्किंग एरिया बनाया जा रहा है।