शशांक द्विवेदी, खजुराहो। पहले आप शोले फिल्म का यह डायलॉग सुन लीजिए… अरे ओ सांभा…कितना इनाम रखा है सरकार ने हम पर… तब सांभा कहता है पूरे 50 हज़ार। ये डायलॉग अपने जमाने की मशहूर फिल्म शोले का है। जिसे अभिनेता अमज़द खान ने डाकू गब्बर सिंह के किरदार में बोला था। डायलॉग इतना ज्यादा दर्शकों ने पसंद किया था कि बच्चे-बच्चे के जुबां पर यह डायलॉग था और आज भी है…
आज एक बार फिर शोले फिल्म का डायलॉग गब्बर सिंह की फोटो के साथ लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। दरअसल, मध्य प्रदेश के खजुराहो नगर परिषद ने जगह-जगह स्वछता का संदेश देने के लिए दीवारों पर स्लोगन लिखवाया है। जिसमें खजुराहो के जैन मंदिर रोड पर एक दीवार पर गब्बर सिंह की फोटो बनाई गई है। साथ ही डायलॉग भी पेंट के माध्यम से लिखा गया- “अरे ओ सांभा” कितना जुर्माना रखे है सरकार गंदगी फैलाने पर, 500 रुपए पूरे 500 रुपए, सौजन्य से – नगर परिषद खजुराहो।’
ये भी पढ़ें: ‘मुझे… नहीं देते थे’, आईने के सामने बैठकर भूत की आवाज निकाली थी बीवी, हरकतें देख डर गया पति, पूरा मामला जानकर सन्न रहे जाएंगे आप
जिसमें सीधे सीधे शहर में गंदगी फैलाने वालों को फिल्मी अंदाज में चेतावनी दो गई है। शायद लोग गब्बर सिंह से डरकर गंदगी न फैलाएं। नहीं तो 500 रुपए पूरे 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसे लेकर CMO बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि लोगों को प्रभावित करने के लिए फिल्मी स्लोगन लिखा गया है। अगर समझाइश देने के बाद भी लोग गंदगी करते है तो उनसे 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही उन्होंने नगरवासियों से स्वच्छता पर ध्यान देने की अपील भी की है।
ये भी पढ़ें: अधिकारी का दूसरे की बीवी से अवैध संबंध: दोनों के फोटो भी हुए वायरल, पति ने पूछा तो अफसर ने दी धमकी, कहा- मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक