इमरान खान, खंडवा। पति-पत्नी में रूठना–मनाना तो हमेशा चलता रहता है। लेकिन कभी-कभी रूठे बलम को मनाना बहुत कठिन हो जाता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के खंडवा से सामने आया है। जहां एक युवती अपने गुमशुदा पति की रिपोर्ट लिखवाने पदम नगर थाने पहुंची थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

READ MORE: लव, SEX और मौत वाली गोलीः सेक्स पॉवर बढ़ाने खाई दवा, फिर ‘JAAN’ के साथ संबंध बनाते समय हुआ कुछ ऐसा कि चली गई युवक की जान 

इस वीडियो में युवती घर छोड़कर गए पति से मिन्नतें करते हुए दिखाई दे रही है और वह बोल रही है, कि तुम मुझे, जहां, जैसे रखोगे वैसे रह लूंगी। बस तुम घर लौट आओ। वायरल वीडियो में युवती ने यह भी बताया कि उसकी शादी को 7 साल हो गए हैं और पति-पत्नी दोनों साथ में ही रहते हैं। छोटी सी बात को लेकर उनके बीच अनबन हुई और पति घर से चले गए। इसलिए उनकी गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने पहुंची है, क्योंकि पति दो-तीन दिन से घर नहीं लौटे हैं। 

READ MORE: ‘मुझे… नहीं देते थे’, आईने के सामने बैठकर भूत की आवाज निकाली थी बीवी, हरकतें देख डर गया पति, पूरा मामला जानकर सन्न रहे जाएंगे आप

मामले को लेकर सिटी एसपी अभिनव कुमार बारंगे ने बताया कि एक महिला ने पति के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसे लेकर पदम नगर थाना पुलिस को मामले की जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m