Mahakumbh 2025. प्रयागराज में गुरुवार को 10 देशों का दल महाकुम्भ मेले का भ्रमण करेगा. कुल 21 विदेशी मेहमान संगम में डुबकी लगाएंगे. जिसके बाद इन महमानों को मेला क्षेत्र का हवाई भ्रमण कराया जाएगा. गुरुवार सुबह 8 बजे त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद 9.30 बजे हवाई भ्रमण करेंगे.

Mahakumbh-2025-1

बता दें कि महाकुंभ मेले में विदेशी महमान भी उत्साह के साथ इसमें भाग ले रहे हैं. महाकुंभ में श्रद्धालुओं को तांता लगा हुआ है. मेले में देश से ही नहीं, विदेश से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आ रहे हैं. जिसमें एप्पल के को-फाउंडर दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जाब्स भी शामिल हैं. महाकुंभ में वो सनातन को बेहद करीब से जानेंगी.

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ 2025ः भारतीय संस्कृति, अध्यात्म, श्रद्धा और आस्था की अनुभूति कर रहे विदेशी श्रद्धालु, मंत्री एके शर्मा ने कहा- व्यवस्था और सफाई की कर रहे जमकर तारीफ

गुरु से मिला नया नाम और गोत्र

लॉरेन को अपने गुरु निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरि से एक नया नाम और उनका गोत्र भी मिला है. उनका सनातनी नाम कमला है. उन्हें अच्युत गोत्र मिला है. लॉरेन अभी नौ दिनों तक भारत में रहेंगी और इस दौरान वह महाकुंभ में अपने गुरू महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी के शिविर में ही ठहरेंगी.