ज्ञान चंद्रा, भोपाल। मध्य प्रदेश में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। अब कलेक्टर प्रतिनिधि थाने से सेल्फी भेजेंगे। थाने से पेपर निकालने के बाद केंद्राध्यक्ष सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के मोबाइल बंद करवाकर अलमारी में सील कराएंगे। पेपर की गोपनीयता को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली है।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियों में जुट गई है। माशिम इस बार सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी। इसके लिए साइबर पुलिस की मदद भी ली जाएगी। इसके तहत अगर कोई सोशल मीडिया पर पेपर लीक या पेपर शेयर करता है कि यह पेपर परीक्षा में आएगा तो उसे पर भी कार्रवाई की सकती है।

ये भी पढ़ें: MP Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षाओं का पैटर्न बदला, अब 10वीं और 12वीं में इतने अंक के होंगे एग्जाम, यहां देखिए पूरी डिटेल

परीक्षा केंद्र पर नियुक्त किए गए कलेक्टर प्रतिनिधि परीक्षा केंद्र के पास के थाने में उपस्थित होकर पेपर निकलवाने और उसे केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस दौरान एमपी बोर्ड द्वारा तैयार किए गए ऐप पर थाने से सेल्फी भेजेंगे। परीक्षा केंद्र के रूट के भी मॉनिटरिंग होगी।

ये भी पढ़ें: MP के निजी विश्वविद्यालय की होगी जांच: UGC ने उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग को लिखा पत्र, राज्य सरकार को दिए ये निर्देश

इस बार संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा के दौरान सुबह 8 से 1:00 तक ऑब्जर्वर को रहना होगा। उनकी रिपोर्टिंग भी ऑनलाइन होगी। थाने से परीक्षा केंद्र तक पेपर लाने के रूट की ट्रैकिंग की जाएगी। किसी ने पेपर लीक या फर्जी पेपर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, तो पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m