Budget 2025: लोगों की घरेलू बजट में आवश्यक रोटी, कपड़ा और मकान से महंगाई को दूर करने की सबसे बड़ी समस्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के सामने चुनौंती बनी हुई है. घरेलू बजट से जुड़ी से ये तीन चीजें लाेगों के सबसे बड़ी जरूरत है. ऐसे में क्या वित्त मंत्री (Finance Minister) आम बजट में इसे सस्ता कर पाएंगी ये सबसे बड़ा सवाल है. लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरने इस बार वित्त मंलायय ने क्या प्लान किया है. हम आपको बजट से जुड़ी कुछ जानकारी हम आपको देने जा रहे है.
पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, UPSC फ्रॉड मामले में 14 फरवरी तक गिरफ्तारी पर लगी रोक
देश के आम बजट जल्द ही केंद्र सरकार सदन में पेश करेगी. देश की जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें है. लोगों के रहने से लेकर खाने तक की चीजों को निर्धारित करने वाली देश की बजट में इस बार रियायत देने कुछ अहम निर्णय वित्त मंत्रालय लेने जा रही है.
भारत के सामने Meta ने टेके घुटने, Mark Zuckerberg के बयान पर मांगी माफी
बता दें कि खाने की कीमतों में तेजी से वृद्धि हो रही है. NSSO (National Sample Survey Office) के मुताबिक भारतीय घरों की करीब 40 प्रतिशत आय सिर्फ खाने पर खर्च हो जाती है. 2024 में फूड इन्फ्लेशन काफी बढ़ गई थी. टमाटर की कीमत 161 फीसदी बढ़ी है. वहीं आलू की कीमत में भी करीब 65 फीसदी का इजाफा हुआ है.
आने वाले बजट में सरकार इस दिशा में कुछ प्रयास कर सकती है. भारतीय रिजर्व बैंक के साथ मिलकर ब्याज दरों को बैलेंस करने के लिए प्रयास कर सकती है साथ ही रुपये की एक्सचेंज रेट को स्थिर करने का प्रयास भी किया जा सकता है. वहीं खाने के तेल जैसी चीजों पर इंपोर्ट इन्फ्लेशन को कम किया जा सकता है. इसके अलावा फूड सब्सिडी स्कीम को भी बढ़ाई जा सकती है.
देश में लाखों लोग खुद के घर का सपना संजोए हुए है. मंहगाई के वजह भारत के लोगों का यह सपना अधूरा रह जाता है. साल 2024 में दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतों में 13 फीसदी से 30 फीसदी तक वृद्धि हुई है. इसे देखते हुए वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए बजट बढ़ाया गया था.
हालांकि केवल अब तक 91 लाख घर ही बनाए जा सके है. बजट 2025 में सरकार शहरी और ग्रामीण इलाकों में सस्ते मकान बनाने के लिए कुछ योजनाएं लेकर आ सकती है. इसमें घर लोन पर टैक्स छूट बढ़ाना, सस्ते घरों के निर्माण को बढ़ावा देना, मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट को घटाने के लिए डेवलपर को प्रमोट कर सकती है.
टेक्सटाइल सेक्टर को बढ़ावा देने लिए जा सकते है बड़े फैसले
भारत में टेक्सटाइल सेक्टर लाखों लोगों को जॉब देता है. इस सेक्टर को विभिन्न समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. इनमें घरेलू मांग में कमी, प्रोडक्शन कॉस्ट में बढ़ोतरी और ग्लोबल कॉंपिटीशन से यह सेक्टर जूझ रहा है. आने वाले बजट में टेक्सटाइल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
Delhi Election 2025: कालकाजी सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने दाखिल किया नामांकन
इनमें बुनियादी कपड़ों पर GST कम करना, डोमेस्टिक प्रोडक्शन को बढ़ावा देना, और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के लिए प्रोमोट करना शामिल है. इस बजट से जनता को राहत मिलेगी, और देश की इकॉनमी को भी मजबूती मिलने के आसार है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक