कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: जदयू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दरअसल बिहार विधान परिषद की एक सीट को लेकर उप चुनाव होना था. एनडीए ने ललन प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन आज बुधवार (15 जनवरी) को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार विधान परिषद की इस सीट के रिजल्ट को जारी करने पर रोक लगा दी है.
कल फिर से होगी सुनवाई
बता दें कि वैसे कल भी सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर सुनवाई होनी है. यह सीट पहले राजद के कोटे का हुआ करता था, जहां राजद के सुनील कुमार सिंह विधान पार्षद हुआ करते थे. पिछले साल ही सदन के अंदर मुख्यमंत्री को लेकर की गई टिप्पणी को सभापति ने संज्ञान लिया था और उसको आधार बनाकर राजद के विधान पार्सुषद सुनील कुमार सिंह की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी.
राजद MLC ने दायर की थी याचिका
इसको लेकर पूर्व विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह लड़ाई लड़ रहे थे. सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने याचिका भी दायर की थी, जिसकी सुनवाई करते हुए ही सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल विधान परिषद के उस सीट के रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दिया है. इस मामले पर कल भी सुनवाई जारी रहेगी. लेकिन फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने साफ-साफ कह दिया है कि विधान परिषद के उस एक सीट का रिजल्ट अभी नहीं जारी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- RSS चीफ मोहन भागवत के असली आजादी वाले बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- अंग्रेजों का दलाल और मुखबिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें