AAP विधायक नरेश बालियान(Naresh Balyan) को दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच बड़ा झटका लगा है. बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) मामले में जमानत की अर्जी लगाई गई थी, 9 जनवरी को कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में 1फरवरी तक भेजा. इस समय वो न्यायिक हिरासत में हैं.
पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, UPSC फ्रॉड मामले में 14 फरवरी तक गिरफ्तारी पर लगी रोक
8 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने मकोका केस में कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दी थी. 4 दिसंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. अब नरेश बालियान निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जा सकते हैं.
जमानत के ठीक बाद हुई थी गिरफ्तारी
30 नवंबर को दिल्ली की उत्तम नगर सीट से विधायक बालियान को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस गिरफ्तारी के पीछे दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप सामने आया था. इस मामले में 4 दिसंबर को कोर्ट ने उन्हें जमानत दी. इसके बाद उन्हें मकोका के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.
उत्तम नगर सीट का हाल
2020 के चुनाव में नरेश बालियान ने अपनी पत्नी पूजा नरेश बालियान को टिकट दिया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी के पवन शर्मा और कांग्रेस के मुकेश शर्मा से मुकाबला किया है. बालियान को 99,622 वोट मिले, जबकि कृष्ण गहलोत को 79,863 वोट मिले, जबकि आरजेडी के शक्ति कुमार बिश्नोई को सिर्फ 377 वोट मिले. 2013 के चुनाव में बीजेपी के पवन शर्मा ने जीत दर्ज की थी, जबकि बालियान को 85,881 वोट मिले थे, जबकि मुकेश शर्मा को 20,703 वोट मिले थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक