पंजाब के कुत्ते के काटने से दो बच्चियों की मौत के बाद हंगामा हो गया है। लोगों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अब इस पर आपत्ति की है, जिसके बाद सोया हुआ प्रशासन जगा है। अब कुत्तों की नसबंदी का काम किया जा रहा है। लेकिन यह भी तब हुआ है जब केंद्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के अधिकारियों को फटकार लगाई थी।
दो दिन पहले दी थी चेतावनी
दिन पहले केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू ने जिला प्रशासन व नगर निगम को कड़ी फटकार लगाई थी। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर निगम व जिला प्रशासन को चेतावनी तक दे डाली थी कि अगर इस तरह के हादसों को काबू करने के लिए तुरंत कदम नहीं उठाया तो वह कार्रवाई करने के लिए मजबूर होंगे। इसके बाद आखिरकार जिला प्रशासन जागा और हसनपुर में कुत्तों की नसबंदी के लिए निजी फर्म को नियुक्त किया गया है। यह कंपनी पहले ही निगम के एरिया में कुत्तों की नसबंदी करने का काम कर रही है।
निगरानी में होगा काम
आपको बता दें कि इसके लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है। चुनी गई फर्म की ओर से किए जा रहे कार्यों की निगरानी के लिए प्रत्येक नगरपालिका समिति में एक समिति स्थापित की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत बैंस, रोहित गुप्ता, मुख्यमंत्री फील्ड अधिकारी कृतिका गोयल, एसडीएम जसलीन कौर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- अब आम जनता और लाभार्थियों को मिलेगा प्रशिक्षण, योजानाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने किया जाएगा जागरुकता कार्यक्रम
- फ्लोरा मैक्स चिटफंड घोटाला: महिला आयोग अध्यक्ष ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए गठित की दो सदस्यीय टीम, कैंप लगाकर सभी महिलाओं का आवेदन करेगी एकत्र
- Police Transfer Breaking : राजधानी में बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का तबादला, 17 निरीक्षक किये गए इधर से उधर, देखिये लिस्ट …
- MP TOP NEWS TODAY: मोहन कैबिनेट में 2028 तक गरीबी समाप्त करने का फैसला, भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, कुएं में फंसे 3 मजदूरों की मौत बंदूक की नोक पर गैंगरेप, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- 38th National Games Uttarakhand में की जाएगी 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवकों की तैनाती, ट्रेनिंग के बाद किए जाएंग तैनात