जयपुर. राजस्थान सरकार जल्द ही राज्य में संस्कृत शिक्षा से संबंधित 4 हजार नई भर्तियां करेगी. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में यह भर्ती प्रक्रिया राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से जल्द शुरू की जाएगी.
संस्कृत शिक्षा में रिक्त पद नहीं रहेंगे
अजमेर जिले के श्रीनगर में आयोजित चंदनमल रामनारायणी राठी राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में मंत्री मदन दिलावर ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार का उद्देश्य संस्कृत शिक्षा में एक भी रिक्त पद नहीं रहने देना है और जल्द ही राज्यभर में संस्कृत शिक्षा में भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
संभाग मुख्यालयों पर खुलेंगी वेद पाठशालाएं
मंत्री मदन दिलावर ने यह भी कहा कि आने वाले समय में राज्य के सभी संभाग मुख्यालयों पर वेद पाठशालाएं खोली जाएंगी, ताकि संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा मिल सके और प्रदेश के युवा वेद-शास्त्रों का ज्ञान प्राप्त कर सकें.
राजस्थान सरकार का यह कदम राज्य में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें