भुवनेश्वर : परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक होने से रोकने के लिए ओडिशा बीएसई ने प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए डिजिटल लॉक की शुरुआत की है, बीएसई के उपाध्यक्ष निहार रंजन मोहंती ने यह जानकारी दी।
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई) द्वारा आयोजित ओडिशा सेकेंडरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 (ओएसएसटीईटी 2024) में बोर्ड ने प्रश्नपत्रों को लीक होने से बचाने के लिए डिजिटल लॉक का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। यह परीक्षा 17 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाली है।
जानकारी के अनुसार, प्रश्नपत्रों के बक्सों को डिजिटल लॉक का इस्तेमाल करके लॉक किया जाएगा। ओएसएसटीईटी परीक्षा ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में 183 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बीएसई के उपाध्यक्ष निहार रंजन मोहंती ने कहा कि पहली बार प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए डिजिटल लॉक का इस्तेमाल किया जाएगा।

ऐसे करेगा काम
BSE द्वारा शुरू किए गए इन डिजिटल लॉक में एटीएम कार्ड जैसा ही कार्ड होगा। इन कार्डों का उपयोग डिजिटल लॉक को खोलने के लिए किया जाएगा, जो केवल अधिकारियों के हाथों में होगा। बोर्ड को उम्मीद है कि पासकोड वाले डिजिटल लॉक के इस्तेमाल से परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने की घटनाओं में कमी आएगी। हाल ही में शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने और प्रश्नपत्रों के लीक होने की जांच के लिए मैट्रिक परीक्षा के सभी प्रश्नपत्रों पर वॉटरमार्क लगाया गया है। जब कोई वॉटरमार्क वाले प्रश्नपत्र की फोटो खींचेगा तो वह फोटो में दिखाई देगा। लीक में शामिल बदमाशों की पहचान इन अनोखे वॉटरमार्क से की जा सकेगी।
- EXCLUSIVE: तेंदुआ हत्याकांड में महेंद्र गोयनका को भेजा जाएगा नोटिस, फैक्ट्री के नाम पर 250 एकड़ जमीन में हो रही थी खेती, अब जमीन उगल रही जानवरों की लाशें! कारोबारी के आरोप पर पूर्व मंत्री संजय पाठक खामोश
- CG Accident News: 7 बच्चों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
- जौनपुर में युवती से गैंगरेप: आरोपी ने धोखे से मिलने बुलाया, फिर दोस्तों के साथ मिलकर बुझाई हवस की प्यास
- गुना हत्याकांड का आरोपी निकला BJP बूथ अध्यक्ष: पार्टी ने महेंद्र नागर को किया निष्कासित, किसान पर थार चढ़ाकर बेटी के फाड़े थे कपड़े
- ‘छठ हमारी सनातन संस्कृति की उज्ज्वल परंपरा का प्रतीक…’, CM धामी ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, प्रदेश की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना
