19 फरवरी से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं.
इस वर्ल्ड क्लास टूर्नामेंट से पहले आज हम आपको उन टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मैचों में कुल 481 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 53.44 का रहा है. रोहित के बल्ले से एक शतक भी निकला है.
5 - रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 13 मैच खेलते हुए 529 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में उनका औसत 88 का रहा है और अब तक कुल 5 अर्धशतक लगा चुके हैं.
4 - विराट कोहली (Virat Kohli)
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच और क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का चैंपियंस ट्रॉफी में खूब बल्ला चलता था. उन्होंने इतिहास में कुल 19 मैच खेलते हुए 627 रन अपने नाम दर्ज किए.
3 - राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 73 के औसत से 665 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से टूर्नामेंट में 3 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले हैं.
2 - सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन पहले नंबर पर है.
1 - शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मैचों में 77 की औसत से 701 रन बनाए है. इस टूर्नामेंट में उनके नाम 3 शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज