Samastipur Blast: बिहार के समस्तीपुर में आज बुधवार (15 जनवरी) को बड़ा हादसा हुआ है. यहां एल्युमीनियम फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट होने से दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं. आधे दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री पूरी तरह से तबाह हो गई. घटना के बाद पुलिस और स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. लोगों को मलबे से निकालने के लिए जेसीबी भी लाया गया है. यह हादसा वैनी थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में हुआ है.

घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल

हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पूसा, ताजपुर रेफरल अस्पताल और सदर अस्पताल भेजा गया. हालांकि, घायलों और मृतकों की सही संख्या की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. हादसे के दौरान फैक्ट्री में कितने लोग मौजूद थे, इसका भी अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. धमाके के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.

मौके पर पहुंचे कई अधिकारी

घटना के बाद मौके पर सदर एसडीओ और एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारी पहुंचे हुए हैं. स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास जारी है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि, अचानक से तापमान बढ़ने की वजह से बॉइलर फटा है. एक व्यक्ति की मौत हो गई है एक अन्य व्यक्ति के मृत होने की संभावना है. राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे में मृत युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है. उसकी पहचान करने की कोशिश जारी है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नीलगाय से टकराई इंस्पेक्टर की स्कॉर्पियो, फिल्मी अंदाज में कूदकर बचाई जान