77th Army Day: सेना दिवस के अवसर इंडियन आर्मी (indian army) ने महाराष्ट्र (maharashtra) के पुणे (Pune) में 77वां स्थापना दिवस मनाया. यह लगातार तीसरा साल है जब आर्मी डे परेड दिल्ली (Delhi) के बाहर मनाया गया है. सेना ने पुणे के बॉम्बे इंजीनियर्स ग्रुप और सेंटर परेड ग्राउंड में आर्मी डे पर परेड का आयोजित की गई. बता दे कि साल 2024 में यूपी की राजधानी लखनऊ में तथा 2023 में बेंगलुरु में आर्मी डे पर कार्यक्रम मनाया गया था.
Delhi Election: बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को बड़ा झटका, जूते बांटने वाले मामले में दर्ज हुई FIR
कार्यक्रम की शुरुआत में कमांड वॉर मेमोरियल में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने फूल अर्पण कर देश की खातिर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. रिव्यूइंग ऑफिसर के तौर पर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने परेड की सलामी ली. आर्मी डे परेड की अगुआई दक्षिण महाराष्ट्र और गोवा सब एरिया कमांडिंग ऑफिसर मेजर जनरल अनुराग विज ने की.
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, बेड से उठ नहीं पा रहा ये मैच विनर
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कार्यक्रम के संबोधन में इंडियन आर्मी के सभी रैंक के अधिकारियों, उनके परिवारों, सेवानिवृत सैनिकों, शहीदों की विधवाओं और सिविल डिफेंस पर्सनल को आर्मी डे की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा देश के खातिर जान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ यह भी सुनिश्चित किया कि शहीदों के परिवारों का खयाल रखना आर्मी की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
No Internet on 16 Jan 2025: 16 जनवरी 2025 को इंटरनेट होगा बंद! इनकी भविष्यवाणी हमेशा होती है सच…
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने सैनिकों के समर्पण पर गर्व व्यक्त किया, फिर चाहे बात सीमाओं की सुरक्षा की हो, आपदा में राहत पहुंचाने की हो या चुनौती भरे माहौल में शांति कायम रखने की हो.
बेंगलुरु में आयोजित आर्मी डे परेड में सिकंदराबाद आर्मी ऑर्डिनेंस रेजिमेंटल सेंटर, नासिक का आर्टिलरी सेंटर, अहिल्या नगर का मेकनाइज्ड इंफेंट्री रेजिमेंटल सेंटर, वेलिंगटन का मद्रास रेजिमेंटल सेंटर, खड़की का BEG सेंटर, बेलगावी का मराठा रेजिमेंटल सेंटर और आर्मी सर्विस कॉर्प्स हॉर्स कंटिजेंट का घुड़सवार दल शामिल हुए.
परेड में पहली बार दो स्पेशल कंटिंजेंट ने हिस्सा लिया. इनमें कॉर्प्स ऑफ मिलिट्री पुलिस का महिला अग्निवीर कंटिंजेंट और महाराष्ट्र डायरेक्टोरेट का गर्ल्स NCC कंटिंजेंट ने भाग लिया. इसके अलावा पहली बार 12 रोबोटिक डॉग्स भी परेड में शामिल हुए.
इस दौरान आर्मी डे सेलिब्रेशन में 52 अवॉर्ड भी दिए गए. इनमें 8 मरणोपरांत सहित 15 सेना मेडल (वीरता) प्रदान किया गया. साथ ही विभिन्न कमांड के यूनिट्स के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए 37 चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) यूनिट प्रशंसा पुरस्कार प्रदान की गई.
Delhi: दिल्ली में चुनाव के बीच AAP नेता नरेश बालियान को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सेना दिवस की बधाई दी
सेना दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना दिवस की बधाई दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म ने सेना दिवस के अवसर पर साेशल मीडिया X पोस्ट में कर लिखा – सेना दिवस के अवसर पर, मैं भारतीय सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देती हूं. राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपकी अटूट प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सेना दिवस के मौके पर हम भारतीय सेना के अटूट साहस का सलाम करते हैं. ये साहस ही हमारे देश की सुरक्षा का प्रहरी है. करोड़ों भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को भी स्मरण करते हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक