लखनऊ. बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों के साथ कर्मियों और विभागीय अफसर को 31 जनवरी तक चल-अचल संपत्ति का विवरण देना है. ऐसा न करने वालों का वेतन, प्रमोशन और तबादला रोक दिया जाएगा. जिसको लेकर बेसिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- SP-BJP के सामने ‘रावण’ की चुनौतीः मिल्कीपुर सीट पर आजाद समाज पार्टी ने उतारा उम्मीदवार, जानिए किस पर लगाया दांव…
बता दें कि योगी सरकार कर्मचारियों और अफसरों के चल-अचल संपत्ति की जानकारी को लेकर काफी सख्त है. ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों और शिक्षकों को 31 जनवरी तक मानव संपदा पोर्टल पर चल-अचल संपत्ति का ब्योरा अपलोड़ करना है. जो भी सरकार के इस आदेश का पालन नहीं करेगा, उसका वेतन, प्रमोशन और तबादला रोकने के आदेश हैं.
जानकारी के अनुसार अभी तक विभाग के 18 से 19 फीसदी विभागीय कर्मियों ने अपनी चल-अचल सम्पत्तियों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड किया है. आंकड़े के हिसाब से 1, 67,265 टीचर्स में से 12 जनवरी तक 6,466 शिक्षकों ने ही अपनी सम्पत्तियों की जानकारी अपलोड की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें