Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को  मैदान पर जाना तो छोड़िए खड़े रहने के लिए भी मना किया गया है. वो बेड रेस्ट पर रहेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है.

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर है. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान से लंबे समय के लिए दूर हो गए हैं. वो खेलना तो दूर अब ज्यादा चलफिर भी नहीं पाएंगे. डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मुकाबले में बुमराह को चोट ने परेशान किया था, जिसके बाद वो बीच मैच से बाहर गए थे फिर वापस नहीं लौटे. सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को हार मिली थी. 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए ये खबर टेंशन बढ़ाने वाली है.

ऑस्ट्रेलिया में दिखाया था दम

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे बॉर्डर गावस्कर सीरीज में पर टीम इंडिया को जिताने के लिए पूरा दम लगाया था, लेकिन दूसरे खिलाड़ियों को समर्थन नहीं मिलने से भारत को 3-1 से हार झेलनी पड़ी. बुमराह ने सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे.रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह बेड रेस्ट के लिए कहा है.

जसप्रीत बुमराह को क्या हुआ है?

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुए सीरीज के आखिरी टेस्ट में बुमराह के लोअर बैक में सूजन आ गई थी, लिहाजा अब उनका लंबे समय तक मैदान से बाहर रहना तय माना जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आई ये खबर टीम इंडिया के लिए किसी बड़ी झटके से कम नहीं है. पहले कहा गया था कि बुमराह लीग स्टेज के मैच मिस करेंगे, लेकिन अब वो इस इवेंट में खेल पाएंगे या नहीं. यह कहना और भी मुश्किल हो गया है.

पहले भी दर्द झेल चुके हैं जसप्रीत बुमराह

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 18-19 जनवरी को हो सकता है. इससे पहले बुमराह को लेकर ये खबर आमने आई है. अब बताया जा रहा है कि वो अगले सप्ताह बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जा सकते हैं, लेकिन अभी उसके लिए भी कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है. इससे पहले भी बुमराह पीठ में फ्रैक्चर की समस्या से लड़ाई लड़ चुके हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, नितीश रेड्डी, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H