Mayawati on Mahakumbh 2025. महाकुंभ को लेकर बसपा की मुखिया मायावती की बयान सामने आया है. अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने बुधवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित भी किया. इस बीच महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें लोगों की आस्था जुड़ी है.

मायावती ने कहा कि महाकुंभ पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में लोगों की अलग-अलग अस्थाएं जुड़ी हुई हैं. जिनको महाकुंभ जाना है वह लोग जा रहे हैं. इसके बारे में मुझे कुछ टिप्पणी नहीं करनी है.

इसे भी पढ़ें : ‘जिसने पाप किए हैं वो चला जाए कुंभ…’ चंद्रशेखर रावण का विवादित बयान, सरकार पर भी बरसे, कहा- एक दिन में कुछ नहीं होता बोलने वाली सरकार ने रेत पर पूरा शहर बना दिया

जिसने पाप किए हैं वो चला जाए कुंभ- चंद्रशेखर

बता दें कि ये बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि बीते 10 जनवरी को नगीना से आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद (रावण) ने महाकुंभ को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जिसने पाप किए हैं वो चला जाए कुंभ. मेरा मन साफ-सुथरा है मुझे कहीं जाने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा था कि हम इस देश में उन लोगों के लिए रोटी, कपड़ा, मकान, बुनियादी सुविधा और सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं जिनको हजारों साल तक जाति, धर्म, संप्रदाय के नाम पर अपमानित किया गया. जहां कई बार प्रशासन, न्यायपालिका, मीडिया भी एकतरफा खड़ी दिखाई देती है उन कमजोर वर्गों की लड़ाई हम लोग लड़ने का काम कर रहे हैं जिनको आजादी के इतने दिनों बाद भी इज्जत की जिंदगी नहीं मिली.