हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में भाजपा नेत्री से दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सरपंच पति ने उसे शादी का झांसा दिया। उसके साथ लिव-इन में रहने के लिए बाकायदा एग्रीमेंट भी कराया। फिर ढाई साल तक हवस की प्यास बुझाता रहा। इस दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई तो गुपचुप अबॉर्शन करा दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और तलाश में जुटी है। पीड़िता ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में अपना दर्द बयां किया।

पूर्व मंत्री उषा ठाकुर के साथ आरोपी की फोटो वायरल

दरअसल, मामला सिमरोल थाना क्षेत्र का है। आरोपी 51 वर्षीय सरपंच पति लेखराज डाबी है जिस पर 38 वर्षीय महिला नेत्री के साथ दुष्कर्म के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए उसने एक एग्रीमेंट भी किया था जिसमें दोनों के पति-पत्नी के रूप में मकान में रहने की बात लिखी है। बताए जा रहा है कि आरोपी वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर का कट्टर समर्थक है। उषा ठाकुर के साथ उसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

लल्लूराम डॉट कॉम से बयां किया दर्द

पीड़ित महिला ने lalluram.com से खास बातचीत में बताया कि वह पहले आर्मी अफसर के यहां कुक का काम करती थी। सिमरोल मंडल में पार्टी का काम करने के दौरान लेखराज से उसकी दोस्ती हो गई। उसके बाद उसने आर्मी अफसर के घर तक आना-जाना शुरू कर दिया था और लगातार परेशान करता रहा। लेखराज ने झांसा दिया था कि वह उसके साथ दूसरी शादी करेगा। क्योंकि ठाकुर परिवार में दो महिलाओं से शादी कर सकता है।

दो दिन का राशन भरवाकर आरोपी फरार 

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि लिव इन में रहने के दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपी ने उसका अबॉर्शन करवा दिया। उसके पास अब खाने और खर्च के पैसे भी नहीं बचे हैं। एक किराए के मकान में दो दिन का राशन भरवा कर लेखराज फरार हो गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद अब उसके परिवारजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 

परिवार ने भी छोड़ा साथ

पीड़िता ने आगे बताया कि अब उसके परिवार ने भी उसे छोड़ दिया है। ऐसे में परिचित उसकी आर्थिक मदद कर रहे हैं। पुलिस से इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले में ग्रामीण एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m