कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: राजद के बागी विधायक चेतन आनंद के नए घर पर आज बुधवार को गृह-प्रवेश और दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे, जहां चेतन आनंद ने खुद उनका स्वागत किया. सीएम नीतीश के अलावा आयोजन में बिहार कैबिनेट के भी कई नेता मौजूद नजर आए.
सीएम नीतीश कुमार के आयोजन में पहुंचने पर आनंद मोहन ने कहा कि, यह हमारी संस्कृति विरासत का हिस्सा है. इस दिन हम लोग सारा सुख दुख भूल कर एक साथ दही-चूड़ा खाते हैं और शाम को खिचड़ी खाते हैं. वही सियासी खिचड़ी को लेकर कहा कि, ये सब तो समय का हिस्सा है.
हमको बुलाते तो जरूर जाते- आनंद मोहन
वहीं, पशुपति पारस के आवास पर लालू प्रसाद यादव के जाने और NDA के नेताओं को नहीं जाने को लेकर कहा कि, हमको बुलाते तो जरूर जाते. इसको सियासत से मत जोड़िए. आज के बाद कौन क्या स्टेप उठाता हैं उसका इंतजार कीजिए.
वहीं, खेला होने वाले बयान पर कहा कि, पिछली बार खेला हवा था क्या इस बार भी नहीं होगा आजाद मुल्क हैं. अपनी नई राजनीति करने का सबको स्वतंत्रता हैं. विपक्ष द्वारा 2025 विधानसभा में जीत का दावा करने को लेकर कहा कि, पिछली बार भी चार विधानसभा उपचुनाव में दावा कर रहे थे. बंगाल की तरह खेला होवे, हुआ खेला खुद खेल में फंस गए.
महाकुंभ को लेकर कांग्रेस के सवाल पर कहा कि, उन्हीं से पूछिए जो बोल रहे हैं. आस्था की बात है. ये योगी जी सुंदर तरीके से कर रहे हैं. बधाई के पात्र हैं. महाकुंभ में जाने को लेकर कहा कि, मां गंगा का बुलावा आएगा तो जरूर जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें