रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने नवजात बच्ची को कुएं में फेंक दिया. जिसकी जानकारी मिलती ही एक सिपाही ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कुएं में छलांग लगा दी और बच्ची की जान बचा ली. अब पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- SP-BJP के सामने ‘रावण’ की चुनौतीः मिल्कीपुर सीट पर आजाद समाज पार्टी ने उतारा उम्मीदवार, जानिए किस पर लगाया दांव…

बता दें कि पूरा मामला गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र की अटौरा चौकी की है. जहां एक महिला ने अपनी नवजात बच्ची को कुएं में फेंक दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही सिपाही दुर्गेश सिंह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कुएं में कूदकर बच्ची की जान बचाई. इसके बाद अटौरा चौकी इंचार्ज नितिन मलिक ने बच्ची को जिला अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण के लिए पहुंचाया और फिर उसे सीडब्ल्यूसी को सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- ‘मिल्कीपुर में कोई मुकाबला नहीं, सपा जीतेगी,’ अजीत प्रसाद के नामांकन से पहले सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा, जानिए और क्या कहा…

इस घटना के बाद सिपाही दुर्गेश सिंह की हर ओर प्रशंसा हो रही है. उनकी बहादुरी और मानवता की भावना ने एक बार फिर से यह साबित किया है कि पुलिस के जवान हमारे समाज के सच्चे रक्षक हैं.