परवेज आलम, बगहा. Bihar Politics: बगहा में आज बुधवार (15 जनवरी) को बिहार एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का वैदिक मन्त्रोंचार के साथ भव्य शुरुआत किया गया। एनडीए नेताओं ने बगहा से 225 सीटें जितने का शंखनाद करते हुए पार्टी कार्यकर्त्ताओं से एक होकर एनडीए प्रत्याशीयों को जिताने की अपील की। कार्यक्रम में एनडीए घटक दल के सभी प्रदेश अध्यक्षों समेत बूथ स्तर के अध्यक्ष औऱ हज़ारों कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

‘नीतीश का जूठन भी नहीं नसीब होगा’

इस दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष और मंत्री डॉक्टर दिलीप जायसवाल नें लालू राबड़ी के कुशासन राज़ पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने तेजस्वी और मीसा पर निशाना साधते हुए कहा की, हर रोज़ लार टपक रहा है, अब भाई बहन को नीतीश कुमार का जूठन भी नसीब नहीं होनें वाला है। बिहार की जनता नें जंगलराज़ के शासनकाल को नकार दिया है।

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फ़िर पलटी मारने की अफवाहों के बीच बगहा के बबुई टोला मैदान में कार्यकर्त्ताओं का मेला लगा। जहां कार्यकर्त्ताओं में चुनावी जोश भरा गया। इस दौरान सभी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्षो नें एक स्वर में बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार की अगुवाई में लड़ने का ऐलान किया।

पीएम मोदी और सीएम नीतीश का विकल्प नहीं

बताया जा रहा है की मंच पर बीजेपी, जेडीयू, लोजपा रामबिलास, हम और रालोमा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एक साथ मौजूद रहें। जब अलग-अलग दलगत कार्यकर्त्ता व नेता होनें का नहीं बल्कि एनडीए कार्यकर्त्ता बनकर आने वाले चुनाव में अपने उम्मीदवारों को एकजुट होकर जिताने की अपील की गई। खास बात यह है की इस सम्मलेन में एनडीए नेताओं नें कहा की, देश में पीएम मोदी औऱ बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है।

फिर से नीतीश का नारा बुलंद

एनडीए सम्मलेन औऱ यात्रा के आगाज़ की बड़ी बात यह भी है की 5 पार्टी 15 तारीख औऱ 2025 में 225 सीटों का महासंयोग बन रहा है, जिसका आगाज़ आज बगहा से क़र दिया गया है। वहीं, बिहार जेडीयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा नें एनडीए कार्यकर्त्ताओं को आह्वान करते हुए कहा की, आचार संहिता का इंतज़ार न क़र अभी से तैयारी में जुट जाए। क्योंकि 2025 का लक्ष्य है 225 फ़िर से नीतीश।

बता दें कि बिहार के राजनितिक इतिहास में यह पहला मौका है, ज़ब एनडीए के पांचों घटक दल के बड़े नेताओं नें एक मंच पर एकजुटता दिखाई औऱ जय एनडीए तय एनडीए के साथ 2025 फ़िर से नीतीश का नारा बुलंद किया।

ये भी पढ़ें- राजद के बागी विधायक चेतन आनंद के आवास पर दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए सीएम नीतीश, सियासी खिचड़ी पर आनंद मोहन ने दिया बड़ा बयान