Bihar News: 13 जनवरी से शाही स्नान के साथ ही यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो गया है. महाकुंभ के शुरुआती दो दिनों में ही 5 करोड़ स्नान कर चुके हैं. वही अब कुंभ के आयोजन को लेकर तरह तरह का दावा किया जा रहा है. वक्फ बोर्ड ने यह दावा किया था कि योगी सरकार द्वारा महाकुंभ का आयोजन वक्फ बोर्ड की जमीन पर किया जा रहा है. इस पर अब बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की प्रतिक्रिया सामने आई है.

मैं इन सब बातों में नहीं पड़ता- राज्यपाल

वक्फ बोर्ड के इस दावे पर की महाकुंभ उसके जमीन पर हो रहा है राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि, इन सब बातों में मैं नहीं पड़ता, जो अच्छी बातें हैं. वो पॉजिटिव रखिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि, वे खुद महाकुंभ में शामिल होने के लिए तीन दिनों के लिए जाएंगे. योगी सरकार के अलावा उन्हें तीन धार्मिक नेताओं ने भी महाकुंभ में आने का न्यौता दिया है.

देश वासियों को दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

दरअसल राज्यपाल आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ऑफिस में मकर संक्रांति पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से हुए सवाल जवाब में ये बाते कहीं. इसके अलावा उन्होंने पूरे देश और प्रदेश को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और कहा कि, मकर संक्रांति बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है हमारी जिंदगी में इसका बहुत अच्छा असर पड़े, ऐसी मेरी कामना है.

ये भी पढ़ें- ‘नीतीश का जूठन भी नसीब नहीं होगा’, दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी और मीसा भारती को लेकर दिया विवादित बयान