परवेज खान, शिवपुरी. राज्यपाल मंगूभाई पटेल शिवपुरी जिले के ग्राम बूढ़दा पहुंचे. जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टुंडाराम गर्ग को पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं राज्यपाल ने आदिवासी परिवार के साथ जमीन पर बैठकर भोजन का लुत्फ उठाया.
दरअसल, राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पोहरी के ग्राम बूढ़दा में आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय विद्यालय, आयुष्मान आरोग्यधाम उप स्वास्थ्य केंद्र और पीएम जनमन आवास कॉलोनी का निरीक्षण किया. इसके अवाला उन्होंने 34 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया. साथ ही राज्यपाल ने सभी हितग्राहियों से संवाद किया.
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल का अनोखा अंदाज: जमीन पर बैठ पत्ते के दोना- पत्तल में भोजन का उठाया लुत्फ, छोटे बच्चों से किया संवाद
राज्यपाल ने गृह प्रवेश करने वाले सभी हितग्राहियों को उपहार में कंबल, बर्तन और एक फलदार पौधा भेंट किया. इस दौरान मंगूभाई पटेल सहरिया जनजाति के मदुआ आदिवासी के आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने भोजन किया. राज्यपाल के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर सांसद भारत कुशवाह सहित अन्य विधायक मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- शहडोल 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेवः 20 हजार करोड़ रुपए के मिले निवेश प्रस्ताव, CM डॉ मोहन बोले- निवेशकों को कोई कठिनाई नहीं होने देंगे
वहीं, राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व टुंडाराम गर्ग की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया. इस दौरान उन्होंने पार्क में वृक्षारोपण भी किया और कहा कि सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाना है, तभी हम आगे की पीढ़ी को अच्छा वातावरण दे सकेंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक