Bihar News: बिहार के नवादा में इंदिरा आवास की जांच के लिए पहुंचे आवास सहायक की पिटाई का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार आवास सहायक प्रवीण कुमार बीते 14 जनवरी को मेसकौर प्रखंड के शाहबाजपुर सराय पंचायत में आवास का जांच करने के लिए पहुंचे थे. जहां गांधीनगर में मुखिया राकेश कुमार और उनके समर्थकों ने उनकी पिटाई कर दी. आवास सहायक ने मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
लाठी-डंडे से आवास सहायक की पिटाई
बताया जा रहा है कि गांधीनगर में मुखिया प्रवीण कुमार का कार्यालय बना हुआ है. आरोप है कि यहीं पर लाठी-डंडे से मुखिया और उनके समर्थकों ने आवास सहायक प्रवीण कुमार की पिटाई कर दी. जख्मी हालत में आवास सहायक सरकारी अस्पताल पहुंचे और अपना इलाज कराया. आवास सहायक ने अपने शरीर पर जख्म को भी दिखाया.
आवास सहायक पर पैसे लेने का आरोप
वहीं, इस आरोप पर मुखिया राकेश कुमार ने कहा कि, उन पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कोई मारपीट नहीं की है. उन्होंने कहा कि, आवास सहायक ने इंदिरा आवास के नाम पर लोगों से पैसा लिया था. कुछ लोगों का पैसा पास नहीं हुआ था. उन्हीं लोगों की ओर से मारपीट की गई है.
उधर आवास सहायक प्रवीण कुमार ने कहा कि, मुखिया का कहना था कि शाहबाजपुर सराय में जांच नहीं की जाएगी. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मुखिया अपने गांधीनगर स्थित कार्यालय में बुलाकर ले गए और फिर यहीं मारपीट की गई.
थाना अध्यक्ष ने कही ये बात
घटना को लेकर थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि, आवास सहायक प्रवीण कुमार ने जानकारी दी है. जख्मी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया है. इलाज के बाद उनके आवेदन के आधार पर आगे की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बड़ा हादसा: समस्तीपुर में एल्युमीनियम फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 2 मजदूरों की मौत, कई लोग घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें