लक्ष्मीकांत बंसोड़/सुशील सलाम, बालोद/कांकेर। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इन हादसों में 3 लोगों की जान चली गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पहली घटना बालोद जिले की है. जहां दो मोटरसाइकिलों के बीच जोरदार टक्कर हो गई और हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी घटना कांकेर जिले की है. यहां बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है.
दो मोटरसाइकिलों की भीषण टक्कर का वीडियो आया सामने, एक की मौत
बालोद जिले के झालमला मार्ग पर सिवनी मंदिर के पास दो मोटरसाइकिलों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 23 वर्षीय गजेंद्र साहू, जो कि जामगांव (b) निवासी था, उसकी मौत हो गई. गजेंद्र किराना सामान लेकर अपने गांव लौट था तभी हादसे का शिकार हो गया. टक्कर के बाद दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज बालोद जिला अस्पताल में जारी है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
अज्ञात वाहन की ठोकर से 2 युवकों की मौत
कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम उंकारी के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक अपने गांव साल्हेटोला जा रहे थे, तभी करीब शाम 6 बजे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक सड़क किनारे खेत में गिर गए.
हादसे में रिंकू मंडावी और धनंजय टेकाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष कांगे गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल संतोष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा में प्राथमिक उपचार के बाद कांकेर जिला अस्पताल रेफर किया गया.
दोनों हादसों ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों घटनाओं की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक