गोरखपुर. शाहपुर के गीता वाटिका क्षेत्र में संचालित हुक्का बार में दोस्ती के बाद पार्टी के नाम पर लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि हुक्का बार संचालक किशोरियों का अश्लील वीडियो बनाकर उनसे जिस्मफरोशी कराता था. हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा, उसके दोस्त निखिल गौर और आदित्य मौर्य ने इन नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.
दरअसल, रामगढ़ताल इलाके में रहने वाली 12 साल की लड़की के अपहरण के मामले में जांच चल रही थी. इस दौरान पुलिस को इस धंधे का पता चला. बता दें कि शहर में हुक्का बार के संचालन पर पाबंदी है. लेकिन इसके बाद भी धड़ल्ले से इसका संचालन किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यहां 15 से 20 साल की लड़कियों को नशे का डोज दिया जाता था. इसके बाद उनका अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था. इसी के आधार पर उनसे ये गंदा काम कराया जाता था.
इसे भी पढ़ें : यहां प्यार करने… पत्नी को थाईलैंड घुमाने ले गया पति, फिर बाथटब में मिला शव, जानिए क्या हुआ था उस रात
बताया जा रहा है कि हुक्का बार की लत में आकर कई लड़कियां नशे की आदी हो गईं. बीते गुरुवार को ही पुलिस ने यहां दबिश दी थी. यहां से भी करीब 15 लड़के-लड़कियां नशा करते पकड़े गए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें