Mallikarjun Kharge On 90Hours Work Week: L&T Chairman एसएन सुब्रमण्यन (SN Subramanian) के सप्ताह में 90 घंटे काम करने की बयान की देश में जमकर चर्चा हो रही है. देश के बिजनेस, बॉलीवुड सहित तमाम सेक्टर्स के दिग्गजों ने सुब्रमण्यन के बयान की कड़ी आलोचना की है. अब उनके इस बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रिया सामने आई है. एलएंडटी के चेयरमैन सुब्रमण्यन के बयान पर कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने असहमित जताई है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का उदाहरण देते हुए कहा कि पंडित नेहरू और बीआर अंबेडकर ने भी श्रमिकों को दिन में आठ घंटे से ज्यादा काम न करने की वकालत की थी.
PM मोदी ने किया ISKCON मंदिर का उद्घाटन, कहा- भारत को समझने के लिए अध्यात्म ही रास्ता
दरअसल L&T Chairman ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा के दौरान सप्ताह में 90 घंटे काम करने की बात कही थी. उन्होंने अपने कर्मचारियों काे कहा कि मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं, अगर मैं ऐसा करवा सकता हूं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं.
Delhi Election: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी सहित उतारी 40 दिग्गजों की फौज
Reddit पर जारी वायरल वीडियो में एलएंडटी चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन न केवल हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह देते नजर आए, उन्होंने चीनी कर्मचारियों का उदाहरण देते हुए यह कहा था. उन्होंने अपने कर्मचारियाें से कहा कि चीन में 90 घंटे काम किया जाता है. वहीं अमेरिका में 50 घंटे का वर्क वीक होता है. उन्होनें कर्मचारियाें से पूछा कि अगर आपको दुनिया में आगे बढ़ना है तो 90 घंटे काम करना पड़ेगा.
खालिस्तानी आंतकी पन्नू हत्या की साजिश: केंद्रीय कमेटी ने आरोपी एजेंट पर की कार्रवाई की मांग
इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों से ये भी तक कह दिया कि, ‘आप घर पर रहकर अपनी बीवी को कितनी देर निहारोगे, घर पर कम और कार्यालय में अधिक समय बिताएं.
दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, GRAP-4 प्रतिबंध लागू, एक ही दिन में AQI 400 पार
उनके इस बयान की जमकर आलोचना की जा रही है. अब ये इस पर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा की जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस लिस्ट में शामिल हो गए है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक