रायपुर. विधानसभा में दुर्ग जिले के रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों द्वारा कंपनी एक्ट के उल्लंघन का मामला विधायक देवेंद्र यादव ने उठाया.
श्रम मंत्री शिव डहरिया ने जवाब में कहा कि सोना ब्रेवरेज प्रा. लिमिटेड और रायपुर पावर एंड स्टील लिमिटेड, रसमड़ा में कारखाना अधिनियम 1948 के उल्लंघन की शिकायतें मिली थी. इस पर देवेन्द्र यादव ने कहा कि सदन से जानकारी छिपाने की कोशिश की गई है. शिव डहरिया ने स्पष्ट किया कि कंपनी एक्ट के दायरे में श्रम विभाग नहीं आता.
विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि जय बालाजी इंडस्ट्री लिमिटेड लगातार कारखाना अधिनियम का उल्लंघन कर रही है, इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय से भी की गई है. लेकिन जवाब में अधिकारियों ने जय बालाजी इंडस्ट्री को बचाने की कोशिश की जा रही है.