16 जनवरी 2025 को माघ महीने की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और गुरुवार का दिन है. गुरुवार के स्वामी गुरु वृषभ राशि में रहेंगे और चंद्रमा पर इनकी शुभ दृष्टि दोपहर के बाद से रहेगी जब चंद्रमा 16 को कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.

मेष (Aries)
आज का दिन ऊर्जा और उत्साह से भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपके प्रयास सराहे जाएंगे. आर्थिक लाभ के योग हैं. परिवार के साथ समय बिताएं.

वृषभ (Taurus)
आपके लिए आज का दिन संयम रखने का है. क्रोध पर नियंत्रण रखें और दूसरों के विचारों का सम्मान करें. निवेश सोच-समझकर करें.

मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सफलता का है. नई योजनाएं बनेंगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी.

कर्क (Cancer)
कर्क राशि के लोगों को आज थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. परिवार में कुछ मतभेद हो सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें.

सिंह (Leo)
सिंह राशि वालों को आज मित्रों का सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा.

कन्या (Virgo)
आज का दिन नई जिम्मेदारियां लेकर आएगा. मेहनत से कार्य करें, सफलता अवश्य मिलेगी. परिवार में खुशहाली रहेगी.

तुला (Libra)
तुला राशि के लिए दिन मिश्रित परिणाम देने वाला है. रिश्तों में सुधार आएगा. यात्रा के योग बन सकते हैं.

वृश्चिक (Scorpio)
आपके लिए आज का दिन शुभ रहेगा. धन लाभ होगा. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.

धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों को आज सावधान रहने की जरूरत है. जल्दबाजी में फैसले न लें. ध्यान और योग से लाभ होगा.

मकर (Capricorn)
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन विशेष रहेगा. नई योजनाएं सफल होंगी. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी.

कुंभ (Aquarius)
आपके लिए आज का दिन भाग्यशाली रहेगा. कामकाज में सफलता मिलेगी. विदेश से संबंधित कार्यों में लाभ होगा.

मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए दिन शुभ है. आर्थिक लाभ होगा। मानसिक शांति मिलेगी. परिवार के साथ समय बिताएं.