राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/कुमार इंदर, जबलपुर. सीएम डॉ. मोहन यादव आज शहडोल में 7वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे और औद्योगिक विकास की सौगात देंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जहां वो प्रदेश के जुड़े मुद्दों पर कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चर्चा कर सकते हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल से 10.35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेगे. 11.20 बजे हैलीपैड शहडोल पहुचेंगे और 11.30 बजे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान सीएम प्रमुख उद्योगपतियों के साथ निवेश प्रस्ताव के संबंध में अलग-अलग चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री साल 2025 को प्रदेश में उद्योग वर्ष के रूप में मना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 16 जनवरी को शहडोल में 7वीं इन्वेस्टर समिट: CM डॉ मोहन बोले- तीन लाख 75 हजार करोड़ के मिले हैं निवेश के प्रस्ताव, VC के जरिए उद्योगपतियों से किया संवाद 

गौरतलब है कि अब तक करीब 20 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं. इंडस्ट्री में आने वाले उद्योगपतियों के लिए खास इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं. राज्य सरकार युवाओं को स्व-रोजगार के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी. निवेशकों की सुविधा के लिए हर जिले में इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन सेंटर प्रारंभ किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- MP: भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का कंट्री पार्टनर बनेगा जापान, निवेश प्रोत्साहन के लिए 11 विभागों की 21 नीतियों पर कार्य जारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m