Bihar News: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसको लेकर सभी दलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस नेतृत्व की नजर भी बिहार पर है. इस बीच कांग्रेस के नेता और सांसद राहुल गांधी 18 जनवरी को बिहार की राजधानी पटना पहुंचने वाले हैं.
कांग्रेस के नेताओं ने शुरू की तैयारी
राहुल गांधी के पटना आगमन को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. पटना की सड़कों पर इसको लेकर पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पटना के बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे. पटना की सड़कों पर लगे एक पोस्टर में जहां महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर की तस्वीर है, तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सहित अन्य विभिन्न नेताओं की भी तस्वीर बनाई गई हैं.
पोस्टर से पटा राजधानी पटना
इस पोस्टर में एक तरफ जहां बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की बड़ी तस्वीर है, वहीं, दूसरी तरफ राहुल गांधी की बड़ी तस्वीर लगाई गई है. पोस्टर में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’, जय बापू, जय भीम और जय संविधान के साथ न्याय सत्याग्रह लिखा हुआ है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: लखीसराय में ग्रामीणों ने शिक्षक की कर दी पिटाई, जानें पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें