बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बांद्रा वाले घर पर देर रात एक अज्ञात शक्श घुस गया था. इस अज्ञात शख्स ने एक्टर पर रात को करीब 2 बजे चाकू से हमला कर दिया है. जिससे बाद गंभीर हालत में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खबरों के मुताबिक, देर रात सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में एक अज्ञात शख्स घुस आया था. जिसने अभिनेता पर चाकू से हमला कर दिया, इस हमले में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को चोट आ गई है. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है.

बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला कर वहां से भाग गया और किसी ने उसे देखा तक नहीं. पुलिस अब सीसीटीवी खंगालकर हमलावर की तलाश में जुट गई है. सवाल ये उठ रहा है कि कड़ी सुरक्षा के बीच हमलावर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में आखिर घुस कैसे गया.

बता दें कि दोनों के बीच में रात के 2 बजे हाथापाई भी हुई. धारदार हथियार से हमले के बाद वह घायल हो गए. उनको इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सैफ पर आखिर ये हमला क्यों किया गया, मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है.पुलिस ने इस मामले में FIR कर ली है और अज्ञात हमलावर की तलाश की जा रही है.

सैफ पर हुए हैं 6 वार, डॉक्टरों की टीम कर रही ऑपरेशन : डॉ. नीरज

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया. उन्हें सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया. उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर छह वार हुए हैं. दो गहरे वार हैं. इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेटियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी, डॉ. उत्तमानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.