कुंदन कुमार/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत आज खगड़िया से होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज खगड़िया जाएंगे, जहां 244 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे चरण में 29 जनवरी तक प्रगति यात्रा पर रहेंगे. 

कुल 9 जिलों में होगी प्रगति यात्रा 

इस दौरान कुल 9 जिलों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोसी और सीमांचल के क्षेत्र में लगातार 5 दिनों तक प्रगति यात्रा करेंगे और इस दौरान वह मधेपुरा में रात्रि विश्राम भी करेंगे. 

आज खगड़िया जा रहे हैं मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 जनवरी को बेगूसराय, 20 जनवरी को सुपौल, 21 जनवरी को किशनगंज, 22 जनवरी को अररिया, 23 जनवरी को सहरसा, 27 जनवरी को पूर्णिया, 28 जनवरी को कटिहार और 29 जनवरी को मधेपुरा जिला जाएंगे. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीसरे चरण की प्रगति यात्रा की शुरुआत होगी और आज मुख्यमंत्री खगड़िया जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बीजेपी नेताओं के साथ मकर संक्रांति समारोह में शामिल हुए पावर स्टार पवन सिंह