राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह एसीएस एसएन मिश्रा इसी महीने में रिटायर्ड हो रहे हैं. इसी के साथ प्रदेश के नए होम एसीएस की तलाश शुरू हो गई है. सूत्रों का कहना है कि इस सप्ताह प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी होने जा रही है. इसके बाद नए गृह अपर मुख्य सचिव का चेहरा भी तय हो जाएगा.
1990 बैच के आईएएस अधिकारी एसएन मिश्रा वर्तमान में गृह अपर मुख्य सचिव और 30 जनवरी को रिटायर्ड हो रहे हैं. माना जा रहा है जापान की यात्रा पर रवाना होने से पहले सीएम डॉ मोहन यादव नए होम एसीएस के चेहरे पर मुहर लगा सकते और 30 जनवरी को एसीएस होम की पदस्थापना के आदेश जारी हो सकते हैं. अगला होम एसीएस कौन होगा, इसकी झलक इसी सप्ताह में होने वाले संभावित बदलाव में देखने को मिल सकती है. मंत्रालय से लेकर जिलों में बदलाव की तैयारी की जा रही है. इनमें सबसे अधिक नजर उन अधिकारियों पर लगी हुई है जो हाल ही में अपर सचिव से सचिव और उप सचिव से अपर सचिव पद पर पदोन्नत होने के बाद भी जिलों में तैनात हैं. बता दें हाल ही में 14 जिलों के कलेक्टर अपर सचिव पद पर पदोन्नत हुए हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक